Subscribe Us

गोर बंजारा तिज,खापा नागपूर


 ग्राम खापा तांडा में बंजारा समाज द्वारा तीज गणगौर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया पूजन कर मांगी खुशहाली

कोंढाली- संवाददाता 

 नागपूर जिले के अंतिम छोर पर सबसे खापा तांडा बंजारा समाज द्वारा सावन माह में मनाए जाने वाला समाज का मुख्य त्योहार तीज गणगौर पर्व पूर्ण आस्था के साथ रविवार २७अगस्त को मनाया गया। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। माता के पवित्र जवारों का पूजन कर बालिकाओं व महिलाओं ने सिर पर जवारों की टोकनी रखी और मंगल गीत गाए। गणगौर का पूजन कर खुशहाली की मंगलकामना की।गौरतलब है कि बंजारा समाज में सावन माह की अमावस्या की दूज से समाज की महिलाएं अपनी अविवाहित कन्या को साथ लेकर टोकरी में खेतों से काली मिट्टी लाकर अपने-अपने घरों में पूजाकर गेहूं का बीज बोती है। प्रतिदिन सुबह श्रद्धा से भगवान शिव तथा गौर पार्वती का पूजन कर मंगलगीत गाती हैं‌.

इस आयोजन के सफलतार्थ  नायक बद्री चव्हाण,उपसरपंच रमेश चव्हाण,कारभारी गोब्र्या पवार,  वसराम चव्हाण ,तुलसीदास पवार की उपस्थिती थी.

Post a Comment

0 Comments