Subscribe Us

Gor banjara abhiyan rajasthan

बढ़ते कदम बंजारा समाज


*हम सब का एक ही नारा स्वस्थ समृद्ध शिक्षित हो समाज हमारा*

*बंजारा समाज जन जागरण अभियान*


इन विषयों पर हम  समाज को जागरूक  करने का काम किया जाएगा 


*1* बंजारा समाज को एकजुट करना


*2* शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े ग्रामीण इलाकों को शिक्षा के लिए जागरूक करना


*3* बेटियों की शिक्षा पर ध्यान और बेटियों को बेटों के बराबर का दर्जा देना


*4* बाल मजदूरी कर रहे हैं  बालकों के माता-पिता को उन्हें समझाने का प्रयास किया जाए


*5* बंजारा समाज में बाल विवाह पर जागरूक करें और इस कुरीति से होने वाले दुष्परिणाम बताएं


*6* हर गांव शहर जिला राज क्षेत्र में बंजारा शक्ति प्रदर्शन अपने वर्चस्व साबित करे


*7* समाज में लोगों से अनुरोध करें कि बेटी और बेटा की शिक्षा पर महत्व दें दोनों को आगे तक पढ़ाऐ


*8* समाज में नशे के कारण हो रही समस्याओं को सबको बताएं उनका दुष्परिणाम जो भुगत रहे उनके बारे में बताएं


*9* समाज में जो छात्र और छात्राएं परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं उन्हें प्रोत्साहन देना


*10* समाज में कला को भी प्राथमिकता दिया जाए इसका प्रचार प्रसार किया जाए प्रोत्साहन दिया जाए


*11* बच्चों में संस्कार और शिष्टाचार के बीज बोए जाएं उनके माता-पिता को इस बारे में कहे 


*12* समाज में बैठे जिम्मेदार लोगों को समाज को संभालने के लिए उन्हें कहा जाए और युवाओं को भी समाज जिम्मेदारी का भार अपने कंधों पर लेने को कहे


*13* बंजारा समाज में संयुक्त परिवार पर जोर दिया जाए


*14* समाज में गांव व शहर में समाज की पुरानी चौपाल बैठक धर्मशाला इत्यादि उन्हें कब्जे से मुक्त किया जाए इसके लिए वहां के लोगों को कहा जाए


*15* समाज में जो व्यक्ति किसी राजनीतिक चुनाव में उम्मीदवार खड़ा होता है उसका सहयोग करें वह उम्मीदवार विजई होने पर समाज में विकास पर पूरा फोकस करे


*16* आपसी मतभेद में ज्यादा  मैं ज्यादा ना उलझे कठिन परिस्थिति में एक दूसरे का साथ दें चाहे आर्थिक या श्रम


*17* समाज में आर्थिक स्थिति से जूझ रहे नागरिक अपनी बेटी शादी करने में सक्षम नहीं है तो वहां के लोग उसके लिए श्रम दान कर बिटिया की शादी करवाएं


*18* समाज में दहेज प्रथा को न पनपने दिया जाए क्योंकि इसके परिणाम बड़े घातक होते हैं


*19* समाज में महिलाओं और बच्चों के सोशल मीडिया में उन उनके फायदे व नुकसान से अवगत किया जाए उन्हें जागरूक किया जाए


*20* पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण सफाई अभियान रक्तदान ऐसे कार्यक्रमों में समाज के लोगों को प्रेरित करें उनकी भागीदारी बड़े


Post a Comment

0 Comments