Subscribe Us

द ग्रेट वॉरियर लक्खीशाह बंजारा"* ग्रंथ का विमोचन ऐतिहासिक घटना है!


*डॉ .अशोक पवार -के "द ग्रेट वॉरियर लक्खीशाह बंजारा"* ग्रंथ का विमोचन ऐतिहासिक घटना है!
   *मा .ना.अर्जुन मेघवाल* 
 *संसदीय कामकाज मंत्री भारत सरकार.* 
------------------------------------
पवार दाम्पत्यने द्वारा कुल दस खंडोका निर्माण कार्य पुरा कर लिया है! 
डॉ अशोक पवार -के " *द ग्रेट वॉरियर लक्खीशाह बंजारा* " ग्रंथ का विमोचन ऐतिहासिक घटना है!
 यह प्रतिक्रिया 
-श्री *मा .ना.अर्जुन मेघवाल* संसदीय कामकाज मंत्री भारत सरकार इन्होने दि है !
ताल कटोरा स्टेडियम दिल्ली मे स्वर्णिम जंयती महोत्सव २० हजार लोगो की उपस्थिती में संपन्न हुआ |

भारत सरकार एवं दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, संत बाबा लक्खीशाह बंजारा जंयती महोत्सव समिती, द्वारा ४४२वीं जयंती उत्सव दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई थी |

 समारोह में अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत सच्चिदानंद गिरि गोस्वामी, महाराष्ट्र नांदेड़ से परमानंद आश्रम,  दत्त शिखर के महंत श्री श्याम भारती जी, केंद्रीय मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी, केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल, दिल्ली गरुद्वार प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्री हरमित सिंह कालका, पूर्व अध्यक्ष मनजीदर सिंह सीरसा, खासदार डॉ.उमेश गोपालदेव जाधव ,सांसद गुलबर्गी कर्नाटक, श्री शंकर पवार विधायक, श्री राम दासजी अठावले, मंत्री सामाजिक न्याय भारत सरकार, श्री बालक नाथ सांसद अलवर राजस्थान, श्री सिधेश्वर महाराज सांसद सोलापुर महाराष्ट्र, डॉ अशोक पवार स्वर्णिम बंजारा इतिहासकार के " *द ग्रेट वॉरियर लक्खीशाह बंजारा इंग्रजी ग्रंथ का विमोचन* , सभी मंत्री और मान्यवरो के हस्ते हुआ | 
डॉ अशोक पवार, डॉ सुनिता राठोड- पवार इन्होने पीछले पच्चीस वर्षेसे  स्वर्णिम बंजारा इतिहास के दसखंडो का लेखन कार्य पुरा किया है |

 जिसमे " *शहीद आजम: लक्खीशाह बंजारा* "
हिंदी आवृत्ती तथा *हिंद-ए- रत्न: मल्लूकी के बंजारन* ग्रंथो का विमोचन किया है !

उसकी इंग्रजी आवृत्ती का विमोचन दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम मे ,बडे दिमागदार तरीके से किया गया!
प्रस्तुत दसखंड एक मात्र साहित्य कृतीया हे|
 जिस पर दुसरे किसी ने आज तक स्वतंत्र रीतीसे लेखन और संशोधन कार्य नही किया है|

 वह महान कार्य पवार दांपत्यने कर दिखलाया|
प्रस्तुत ग्रंथोकी सरांहना करते हुए, भारत सरकार के संसदीय कार्यमंत्री मा.ना .अर्जुन मेघवाल सरने प्रस्तुत ग्रंथ देखकर स्वर्णिम बंजारा इतिहासकार डॉ पवार दाम्पत्य की गोविंद गुरु बंजारा के वंशज तथा अशोक ठोंबरे के उपस्थिती मे  स्वतंत्र रूप से निमंत्रित करने के बारेमे चर्चा की है! 
यह सन्मान बंजारा समाज के लिए बहुत गौरवशाली है! 
अनेक गणमान्य हस्तियों के सानिध्य में पूरे भारत वर्ष से आये लोगों से पूरा तालकटोरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। 
जितने पुरुष व महिलाएं स्टेडियम के अंदर थे लगभग अंदर स्थान ना होने के कारण उतने ही लोग स्टेडियम के बाहर खड़े होकर टेलीविज़न स्क्रीन पर कार्यक्रम को देख रहे थे।

कार्यक्रम के आयोजक गुलबर्गी कर्नाटक के सांसद महोदय श्री उमेश जाधव जी ने अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत सच्चिदानंद गिरि एवं परमानंद आश्रम नांदेड़, माहुर के महंत श्री श्याम भारती जी का शाल पहनाकर व फूलों का गुलदस्ता देकर व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।

बाबा लक्खी शाह बंजारा जी एक बड़े व्यापारी, सिविल ठेकेदार और एक महान योद्धा थे। 

आज जहाँ रकाब गंज गुरुद्वारा है वहां लक्खीशाह बंजारा का खुदका घर हुआ करता था। 

जहां आज संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, आदी   है !
यह सब भूमि उन्ही के अधिकार में थी। उन्होंने चार गांव बसाए थे।
 जिनके नाम हैं रायसीना, मालचा, नरेला और बारहखम्बा था। उनका जन्म ४जुलै १५८० में मुजफ्फरगढ़ पंजाब (पाकिस्तान) में हुआ था!

 स्वर्गवास १६८०में दिल्ली के रायशिना  में हुआ था । उन्हको ९९ वर्ष १० महिने २४ दिन अर्थात, लगभग 100 वर्ष की आयु प्राप्त हुंई थी।

सिक्खों के नौवें गुरु तेगबहादुर जी का चांदनी चौक में मुगल बादशाह औरंगजेब द्वारा सर धडसे अलग  कर  दिए जाने के बाद उनके पार्थिव शरीर को बड़ी बहादुरी के साथ लेजाकर सम्मानके साथ उनका अंतिम संस्कार किया।


Post a Comment

0 Comments