Subscribe Us

बंजारा नायक की महासभा दिल्ली में संपन्न,गहुली से दिल्ली तक आंदोलन का ऐलान


 *बंजारा नायक की महासभा दिल्ली में संपन्न,गहुली से दिल्ली तक आंदोलन का ऐलान* 


 दिल्ली 1 जुलाई 2023. हरित क्रांति के प्रणेता पूर्व मुख्यमंत्री वसंतरावजी नाईक की 110वीं जयंती, लखीशाह बंजारा की 444वीं जयंती एवं डॉ. संत रामराव जी महाराज 88 की संयुक्त जयंती के अवसर पर सांसदों एवं देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधायकों की उपस्थिति में बंजारा समाज की समस्याओं और मांगों को लेकर नायक की बैठक संपन्न हुई. पिछले कुछ वर्षों से नीलेश राठौड़ मुंबई, विलास राठौड़ गोरसिकवाडी, सुभाष तवर मुंबई सहित समाज के नेताओं एवं संगठन के प्रतिनिधियों ने देश के विभिन्न राज्यों में जाकर बंजारा समाज की समस्याओं, सामाजिक न्याय, एकता,विकास आदि मुद्दों पर चर्चा सत्र आयोजित किये। पूरे देश में बंजारा समाज को अलग-अलग नामों से अलग-अलग श्रेणियों में रखा गया, जिसके कारण पिछले पचहत्तर वर्षों में इस समुदाय को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, इसलिए पूरे देश में पूरे बंजारा समाज को एक नाम के तहत रखा जाए और राज्य में आरक्षण दिया जाए जहां कोई संवैधानिक छूट नहीं है, बंजारा समुदाय सांसद डॉ. उमेश जाधव पूर्व सांसद हरिभाऊ राठौड़, विधायक राजेश राठौड़ महाराष्ट्र, विधायक कुलवंत बाजीगर, हरियाणा, विधायक एनापुरे कर्नाटक, विधायक दौलत नायक राजस्थान, ओमप्रकाश नायक उत्तर प्रदेश, केजी बंजारा गुजरात, एड राम पवार मध्य प्रदेश, डॉ. टीसी राठौड़, एड राकेश राठौड़ महाराष्ट्र, जेपी पवार, पृथ्वी सिंह, हरपाल सिंह, कविता राठौड़, दिल्ली रेशमा नायक हरियाणा की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई, बैठक में सभी नेताओं और नायकों द्वारा निम्नलिखित निर्णय लिए गए .


1) जीस राज्य म हमे  संविधानिक रिझर्वेशन नाही है वहा रिझर्वेशन या संविधानिक सुविधा देणे हेतू हर राज्य से केंद्र सरकारसे शिफारस की जाय

2) जीस राज्यमे आपणे आधिकार मे बंजारो को रिझर्वेशन दिया है,ओ प्रतिसद अनुसूचित जण जाती मे मर्ज कर,उसे एस टी बी दर्जा दिया जाय

3) भारत के बंजारो को अलग अलग नामो से भिन्न प्रवर्ग मे दिया गया नाम एक ही युनिक नाम देकर वन नेम वन नेशन वन क्याटेगिरी मे रखा जाय

4) आणेवाले आधीवेशन काल मे हमारी मांगे पुरी की जाय,जलद ही गहुलीसे दिल्ली लाँग बंजारा मार्च करेंगे.

 5) वसंतराव नाइक को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए 

6) वसंतराव नाइक टांडा विकास निगम होना चाहिए 

7)लखीशाह बंजारा के नाम पर दिल्ली में मूर्ति, टांडा और प्रतियोगी परीक्षा केंद्र होना चाहिए 

8) बंजारा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए पच्चीस हजार करोड़ का बजट दिया जाए  

9) भारत में बंजारा नाम को मिलाकर एक नाम बंजारा किया जाना चाहिए, 

10) देश स्तर पर शिकर समिति का गठन किया गया

Post a Comment

0 Comments